1K , 1M , 1B ka Matlab Kya Hota Hai [एक सेकंड में जाने] | 1K means in Hindi | 1M means in Hindi | 1B means in Hindi

आपने कभी ना कभी फेसबुक और Youtube पर देखा होगा 1k, 5k, 10k, 100k इत्यादि और 1M, 2M, 10M, 100M इत्यादि के बारे में, क्या आप जानते है? K और M का Meaning Hindi में क्या होता है? इन दोनों Words का क्या Name है? अगर जानते है तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर नहीं जानते है तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, Twitter और YouTube से सोशल मीडिया पर पाए जाने वाले 1k meaning in Hindi और 1M meaning in Hindi के बारे में जानना अत्यंत जरुरी है.

1K means in Hindi | 1M means in Hindi

Facebook पर आपको ऐसे बहुत से photos, videos और पोस्ट मिल जायेंगे जिन पर 1k like लिखा होता है और ऐसे ही YouTube पर आपको बहुत से चैनल मिल जायेंगे जि पर 1M, 2M subscribers और views लिखा होता है.आप इस चित्र में देख सकते है की Facebook like कैसे गिना जाता है और YouTube subscriber कैसे गिना जाता है.

1K और 1M का मतलब क्या होता है (एक सेकंड में जाने) | 1K means in Hindi | 1M means in Hindi
चाहे वो Facebook हो या YouTube उनको इसके बारे में जानकारी होता है. लेकिन फिर भी बहुत से कई Dost ऐसे है जिनको K का meaning और M का meaning के बारे में नहीं जानते है.

1K Meaning in Hindi:

हमें यहाँ पर K Word का meaning जानना है लेकिन मैंने यहाँ 1K लिखा है क्योकि फेसबुक, इंस्टाग्राम, Twitter, Youtube या किसी भी सोशल मीडिया पर 1k से ही शुरूवात होती है.

अगर मैं केवल K लिखता हु, तो इसके बहुत से अलग अलग अर्थ हो सकते है Chemistry में K का अर्थ पोटेशियम होता है। Physics में K का अर्थ केल्विन होता है. लेकिन हम उस K की बात कर रहे है उसका relation maths से है और यहाँ पर K meaning होता है ‘किलो’ जिसमे टोटल 1000 यूनिट होते है. ऐसे में 1K means हुआ 1 किलो यानि 1000 यूनिट्स.

जब भी इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, YouTube पर 1 हज़ार Like, Views, Subscribers, या comments हो जाते है तो उन्हें 1000 लिखने की जगह 1K लिख दिया जाता है और इसका मतलब भी 1 हज़ार होता है.

ये कुछ common K’s हैं.
1K = 1000 (एक हज़ार)
5K = 5000 (पाँच हज़ार)
10K = 10000 (दस हज़ार)
50K = 50000 (पचास हज़ार)
100K = 100000 (एक लाख)
500K = 500000 (पाँच लाख)
1000K = 10,00000 (दस लाख)

1K Meaning का मतलब थोड़े लोग ही जानते है यह आईडिया मिला किलो से जिसमें कुल एक हज़ार units होते है। ऐसे में Social media पर जब इसका इस्तेमाल होना Start हुवा उसके बाद इसको एक नम्बर unit की तरह इस्तेमाल किए जाने लगे और फिर यह Price, number काउंट के लिए भी इस्तेमाल होता है।

1M Meaning in Hindi:

1M meaning का अर्थ बहुत से लोग जानते है क्योंकि इनको modify नहीं किया गया है यह अपने आप में खुद एक Maths के terms है जिसका इस्तेमाल गिनने में होता है.

M – Million

Million एक यूनिट है जिसका अर्थ होता है दस लाख (100,0000)

अगर किसी YouTube चैनल, Facebook पोस्ट, पेज पर लिखा है 1M तो इसका मतलब होगा 1000000.  किसी YouTube चैनल पर 1.6M subscribers हैं जिसका मतलब हुआ 16 लाख subscribers है.

ये हैं कुछ M’s

1M अर्थ होता है 10 लाख
10M अर्थ होता है 1 करोड़
100M अर्थ होता है 10 करोड़

1K & 1M के क्या फ़ायदे हैं?

आप सोच रहे होंगे इसका क्या फायदा होगा अगर हम 1000 लिखते तो क्यों समस्या हैं? नहीं, कोई समस्या नहीं है अगर आप 1k की जगह 1000 लिख सकते है 1M की जगह 1000000 लिख सकते है. लेकिन सोशल media पर देखने में कैसा लगेगा।

शायद आपको भी थोड़ा सा अच्छा नहीं लगेगा और शायद अगर किसी वीडियो पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज, लाइक्स है तो 10M लिखना ज्यादा सही होगा ना की 1000,0000.

सोशल मीडिया पर कही पर जहा भी 1000 को लिखना होता है वहा 1K लिखा होता है और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है. तो आप 1K का अर्थ कुछ और निकाल सकते है।

1M का Means को बहुत से लोग 1MB भी सोच लेते है कुछ लोगों को पता नहीं होता है ‘M’ का अर्थ millons से है जिसका अर्थ होता है 10लाख और अगर आपको सोशल मीडिया पर कही भी लिखा हो 1M तो इसका अर्थ होगा 1 Million. आप नए इंटरनेट facts से अपडेट रह सकते है और यह उनमे से एक है

1K & 1M Share का मतलब क्या होता है?

जब किसी Social Media पोस्ट को एक हज़ार लोगों को शेयर किया गया हो तो उसको 1K Share लिखा जाता है। अब अगर कही पर ऐसा दिखे तो इसका अर्थ समझ जाना।

कुछ इसी तरह अगर 1M Share लिखा होता है तो इसका अर्थ होता है दस लाख लोगों को शेयर किया गया है।

1K & 1M Likes का मतलब क्या होता है?

अगर किसी Social Media पोस्ट पर 1K Likes लिखा है तो इसका अर्थ होता है की पोस्ट पर One Thousand लोगों ने likes किया है। कुछ इसी तरह अगर 1M लिखा है तो इसका अर्थ होता है दस लाख likes किए गए है,

1K = 1000 

1000 फेसबुक Like,1000 इंस्टाग्राम Followers, 1000 यूट्यूब Subscribers, 1000 वीडियो Views, 1000 वीडियो Comments.

1M = 10,00000

 10,00000 फेसबुक Like 10,00000 इंस्टाग्राम Followers, 10,00000 यूट्यूब Subscribers, 10,00000 वीडियो Views, 10,00000 वीडियो Comment.

अब आगे जितने भी नंबर बढ़ते जायेंगे आप इन दोनों के वैल्यू में multiple करके कैलक्यूलेट कर सकते है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ